Janbol News

पर्यावरण दिवस हम सभी को धरती के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाता है-चंदन यादव

Janbol News आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरी दुनिया धरती बचाने की मुहिम को याद कर रही है। पर्यावरण दिवस पूरे ब्रह्माण्ड में मौजूद एकमात्र

By Jagran News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरी दुनिया धरती बचाने की मुहिम को याद कर रही है। पर्यावरण दिवस पूरे ब्रह्माण्ड में मौजूद एकमात्र जीवन योग्य धरती को बचाने के लिए हम सबों को एकत्र करने का दिन तो है हीं , साथ में यह धरती के मौजूदा पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखने का दिन भी है। इस दिन जिस प्रकार से हम एकत्र होकर धरती बचाने और उसके पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेते हैं , यह संकल्प यदि हम अपने पर्यावरण के साथ हर रोज पूरा करें तो कभी धरती का वातावरण दूषित नहीं होगी। ऊक्त बातें लोकजनशक्ति पार्टी के पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने प्रेस नोट के माध्यम से कही है।
प्रेस नोट में उन्होने आगे कहा कि लोजपा पटना जिला इकाई यह संकल्प लिया है कि हम पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए पर्यावरण प्रहरी युवाओं को, जो पर्यावरण बचाने की मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, को पार्टी से न केवल जोड़ेगे बल्कि जरूरत पड़ने पर हर संभव समर्थन और सहयोग भी उपलब्ध करवायेंगे

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement