Bihar politics : बिहार की राजनीति में भाजपा और राजद के बीच लगातार सबसे बड़ी पार्टी होने का रेस चल रहा है। पिछले दिनों भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने अपने सहयोगी पार्टी मुकेश सहनी के नेतृत्ववाली विकासशील इंसान पार्टी के तीन विधायकों को अपनी पार्टी मे शामिल करवाया था जिसके बाद भाजपा बिहार विधान सभा की सबसे बड़ी पार्टी हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी के पास फिलहाल 77 विधायक हैं।
AIMIM के चार विधायक राजद में शामिल हुए !
बिहार की राजनीति (Bihar politics) में आज उठापटक का दिन रहा । AIMIM के चार विधायक बिहार की मुख्यविपक्षी पार्टी राजद में शामिल हो गए। AIMIM के चार विधायकों को राजद में शामिल होने के साथ राजद के कुल विधायकों की संख्या बिहार विधान सभा में 80 हो गयी है। इसके साथ हीं राजद एकबार फिर बिहार विधानसभा के सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
कौन-कौन विधायक हुए हैं राजद में शामिल ?
बिहार AIMIM के पांच में से कुल चार विधायक राजद में शामिल हुए हैं। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमाम को छोड़ कर बाकी सभी विधायक राजद में शामिल हो गए हैं। राजद में शामिल होने वाले विधायकों में सैयद रूकनुद्दीन अहमद , शहनवाज आलम , मुहम्मद इजहार असफी एंव मुहम्मद अंजार नईमी शामिल हैं।
बिहार विधान सभा की यह है मौजूदा स्थिति ।
राजद में AIMIM के चार विधायकों को शामिल हो जाने के बाद दलीय स्थिति भी बदला है। जहाँ AIMIM के विधायकों की संख्या 5 से 1 पर पहुंच गई है वहीं राजद के विधायकों की संख्या 76 से 8 पर पहुंच चुकी है। आइए विस्तार से देखते हैं पार्टियों की विधान सभा में स्थिति
बिहार विधान सभा में कुल विधायकों की संख्या है 243
- राजद -80
- बीजेपी -77
- जदयू – 45
- कॉग्रेस -19
- माले -12
- हम -4
- सीपीआइ-2
- सीपीएम-2
- AIMIM -1
- निर्दलीय-1